रुड़की। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष जनाब ताहिर अली द्वारा रुड़की महानगर अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष मोहम्मद साहिल को बनाए जाने पर दुर्गा चैक स्थित पंकज सोनकर के प्रतिष्ठान पर जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष जनाब ताहिर अली का आभार जताया और कहा कि अल्पसंख्यक समाज में मोहम्मद साहिल बहुत समय से कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उनके मनोनयन से कांग्रेस पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हाजी नौशाद अली ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोहम्मद साहिद कड़ी मेहनत और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा। वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष झबरेड़ा मुन्फैत अली ने प्रदेश अध्यक्ष जनाब ताहिर अली का आभार जताया और कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समाज में मो. साहिद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का काम करेगा और विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने का काम करेंगे। स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों ने प्रदेश अध्यक्ष जनाब ताहिर अली एवं प्रदेश के समस्त वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस पार्टी के साथ वर्षों से जुड़ा है और आगे भी पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करेगा। रुड़की महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष की जिम्मेदारी मोहम्मद साहिल को दिए जाने से रुड़की का समस्त अल्पसंख्यक समाज एकजुट होकर आने वाले उत्तराखंड 2022 के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करते हुए रुडकी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा भेजने का कार्ये करेगा। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाॅ. कुलदीप सूर्यवंशी में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि काफी समय से रुड़की महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष नहीं था। अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रुड़की महानगर अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष मोहम्मद साहिल को बनाकर उसकी अल्पसंख्यक समाज का सम्मान किया है। वहीं हरिद्वार लोकसभा एससी विभाग के प्रभारी पंकज सोनकर ने उत्तराखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष जनाब ताहिर अली को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा मनोनीत किया गया मो. साहिद उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और पार्टी हित में रात-दिन काम करेगा। इस अवसर पर रुड़की महानगर अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष मोहम्मद साहिल ने सभी कांग्रेस जनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली हैं, वह उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि आगामी 8 नवंबर को प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष जनाब ताहिर अली एवं 14 नवंबर को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया जायेगा। स्वागत करने वालों में कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग हाजी नौशाद अली, प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों, पूर्व झबरेड़ा ब्लाॅक अध्यक्ष मुनफैत अली, कांग्रेस नेता डाॅ. कुलदीप सूर्यवंशी, रईस अहमद, अमित कुमार, मनोज जयंत, हेमेंद्र चैधरी, लवी त्यागी, राजेश सोनकर आदि ने मोहम्मद साहिल का फूल मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share