रुड़की।  ( बबलू सैनी ) कांग्रेसी नेताओं ने सेवादल संस्थापक नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर सचिन गुप्ता का जोरदार स्वागत भी किया गया। इस मौके पर बोलते हुए सचिन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस देशभक्त लोगों की पार्टी हैं और देश को आजाद करानेे के लिए कांग्रेसी नेताओं ने अपनी जान की बाजी लगाई। साथ ही उन्होंने कहा कि पं. जवाहर लाल नेहरू, इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी, लाल बहादुर शास्त्री ने देश को विकास और तकनीक के रास्ते पर आगे ले जाने का काम किया। आज हमारा देश जहां खड़ा हैं, यह स्व. राजीव गांधी की देन हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति से हटकर भी कांग्रेसी नेता राष्ट्र और समाज के कार्यों में हमेशा आगे आकर अपना योगदान देते रहे। सेवादल और नारायण सुब्बाराव हार्डिकर इसका उदाहरण हैं। वहीं प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर सचिन गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांध्ी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि संगठन की ओर से उन्हंे जो जिम्मेदारी दी गई हैं, उसका वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का हैं। इस मौके पर सेवादल राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राजबीर रोड़, प्रदेश महासचिव रीतू कंडियाल, सुशील कश्यप, राहुल सैनी, मीरा धीमान, रोमा पाल, नीलम चौहान, ईश्वर लाल शस्त्री, पंकज सोनकर, रईस अहमद, उम्मेद गाजी, अमित सोनकर आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share