रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर आज महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से चन्द्रशेखर चौक पर एकत्रित होकर सरकार और राज्यमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा जहां एक ओर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दे रही हैं, तो वहीं उनकी ही सरकार के पूर्व राज्यमंत्री के बेटे बेटियों की जबरन गलत काम कराने से इंकार करने पर हत्या कर रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं ने आरोपी के भाई को मंत्री से भी हटाये जाने की मांग की।
चन्द्रशेखर चौक पर एकत्रित हुये विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियों का लगातार शोषण हुआ हैं और इसके पीछे भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त लोग ही लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारोपी का भाई अंकित आर्य राज्य सरकार में दर्जाप्राप्त मंत्री हैं। सरकार को तत्काल प्रभाव से उन्हें हटा देना चाहिए। प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देनी वाली भाजपा सरकार ही इस प्रकार का कृत्य करने वाले लोगों को संरक्षण देती हैं। कहा कि पीड़ितों के भाई को न्याय मिलना चाहिए। कहा कि भाजपा सरकार को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं रश्मि चौधरी ने भी आरोपियों को फंासी की सजा देने की मांग की। इस अवसर पर आशीष सैनी, सुभाष सैनी, श्रीगोपाल नारसन, संजय तोमर, शकील अहमद, सुशील कश्यप, मुकेश सैनी, राहुल सैनी आदि मौजूद रहे।