रुड़की।
विगत दिवस पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज तमाम कांग्रेसियों ने चंद्रशेखर चौक पर एकत्रित होकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया ओर इस हमले की घोर निंदा की। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि जब से मंत्री यशपाल आर्य अपने बेटे संजीव आर्य के साथ भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में वापसी हुए हैं।
तभी से भाजपा बौखलाई हुई है और उन्हें प्रताड़ित करने के लिए उन पर हमला कराया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के बड़े दलित नेता पर जानलेवा हमला कराने का निंदनीय प्रयास किया है, जिसकी तमाम कांग्रेस पार्टी निंदा करती है और जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक कांग्रेसी सड़कों पर आंदोलन को बाध्य रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिस भाषा में जवाब चाहेगी, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहेंगे। जबसे पूर्व मंत्री यशपाल आर्य व उनके बेटे पर यह जानलेवा हमला हुआ है तभी से प्रदेश की राजनीति में गर्माहट तेज हो गई है और आज देहरादून में भी प्रदेश नेतृत्व द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की गई। आज पुतला दहन करने वालों में पूर्व मेयर यशपाल राणा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, सुभाष सैनी, कलीम खान, पंडित दिनेश कौशिक, राजेन्द चौधरी एडवोकेट, आशीष सैनी सचिन चौधरी, रजनीश शर्मा एडवोकेट, सुशील कश्यप, उम्मीद गाजी, हंसराज सचदेवा, राहुल सैनी, विशाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।