रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि इन्दिरा गांधी को मजबूत पफैसले लेने के लिए जाना जाता था, देश को सशक्त एवं मजबूत बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मिशन चर्च के निकट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सचिन गुप्ता के कैम्प कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान इन्दिरा गांधी की जयंती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सचिन गुप्ता के कार्यालय पर एकत्र हुये, जहां सभी ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान इन्दिर गांधी अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा, इन्दिरा तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाये गये। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि इन्दिरा गांधी को मजबूत फैसले लेनेे के लिए जाना जाता हैं। इसलिए उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी पुकारा जाता था। देश को सशक्त और मजबूत बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज एक बार फिर राहुल गांधी उन्हीं के पद्चिन्हों पर चलते हुए पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं और भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने का आहवान कर रहे हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र चैधरी एडवोकेट, रितु कंडियाल, उदय जैन, लवी त्यागी, हेमेन्द्र चैधरी, पंकज सोनकर, गौरव प्रधान, रईस अहमद, अमित सोनकर, जाकिर, रविन्द्र खेवरिया, साहिल, सुशील कश्यप, दीपक वर्मा, शुभम आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।