रुड़की। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महंगाई और खनन को लेकर किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण के जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार ने सरकार पर गम्भीर आरोप लगाये और कहा कि यह सरकार किसान और मजदूर विरोधी है तथा प्रदेश में खनन माफियाओं को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इस निकम्मी सराकर को उखाड़ने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा की नाकामी और कांग्रेस की उपलब्धियां बतायें ताकि इस चुनाव में कांग्रेस फिर से सत्ता में आ सके। इस मौके पर ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की और कहा कि यह सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा और उर्जा के साथ कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम करेंगे। जब उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तभी आम जनता के काम होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार ने नव-नियुक्त कमेटी के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे पार्टी को मजबूती देने का आहवान किया। इस मौके पर जिला किसान कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री नफीस मलिक, मुंतजीर, अब्दुल माजिद, सद्दाम, अनमोल कुमार, बिजेन्द्र सैनी, नीरज कुमार, हरीश परमार, दीपक कुमार, मनीष परमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद रहे।