
रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह से कांग्रेस द्वारा 15 मई को रुड़की क्षेत्र की सड़कों व जलभराव की समस्याओं के निदान के लिए दिए गए ज्ञापन की प्रगति की कोई सूचना या कार्यवाही न होने को लेकर मिला। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा सभी समस्याओं का बिंदुवार संज्ञान लेते हुए प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा की और एक दिन का समय मांग कर प्रगति के संबंध में विस्तार से बताने और त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रुड़की नगर निगम के द्वारा जनसमस्याओं को नजर अंदाज करने की बात भी महानगर अध्यक्ष द्वारा कही गयी। साथ ही कहा कि कांग्रेस जनता के सभी मुद्दे उठाने से पीछे नहीं हटेगी और प्रशासन से जनता के काम कराने से पीछे नहीं हटेगी। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा नगर निगम की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की गयी और प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल में पंकज सिंघल, जगदेव सिंह, गोपाल नारसन, हेमेंदर चौधरी, भूषण त्यागी, हाजी नौशाद अली, नीरज सैनी, महफूज़ चांद, वाहिद गौड़, भंवर सिंह शामिल रहे।