रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मकर सक्रांति पर्व पर निराश्रित गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किये गये। समाज सेविका अंजुम गौर के आवास पर कंबल वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि गरीब लोगों को सर्दी से बचाने के लिए किया गया यह सेवा का कार्य बेहद सराहनीय है, जिनके पास ऐसे संसाधन नहीं है कि वह स्वयं को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े खरीद सके, उन जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल वितरण करना व उनकी मदद करना पुण्य का कार्य भी है। उन्होंने कहा कि समाज सेविका के रूप में अंजुम गौर अनेक वर्षों से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों की विभिन्न स्तर पर सहायता करती रही हैं, जो आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई है। समाज के ऐसे धनवान लोगों को भी निराश्रितों एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए जो उनकी किसी स्तर पर सहायता करने में सक्षम हैं। इस अवसर पर दीपक वैश्य एडवोकेट, शकील अहमद, दीपक वर्मा, कमरुल हसन, हाजी मोहम्मद वसी व मुन्ना आदि मौजूद रहे।