रुड़की। ( बबलू सैनी ) महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि जादू जैसी प्राचीन कला को जीवित रखने के लिए इसके संरक्षण की आवश्यकता के साथ ही इसके प्रदर्शन की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि जादू से भारतीय सभ्यता संस्कृति को जानने का अवसर प्राप्त होता है। उक्त विचार मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए श्रीमती रश्मि चौधरी ने रुड़की में चल रहे जादूगर सम्राट के शो का फीता काटकर उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि जादू एक प्राचीन भारतीय कला है और इसको बचाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जहां पश्चिमी संस्कृति को अपना रही है, वहीं ऐसे जादू शो नव युवकों के लिए प्रेरणा माध्यम बनते है, जिसके द्वारा हम अपने युवा पीढ़ी को पश्चिमी संस्कृति के प्रकोप से बचाव करते हैं। पत्रकार शशि सैनी के संचालन में हुए शो में जादूगर सम्राट ने अपनी जादू कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर दौलत राम, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे। अंत में श्रीमती रश्मि चौधरी ने जादूगर सम्राट का शॉल भेंटकर सम्मान किया।