कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
कॉग्रेस नेता इमरान मसूद ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दरगाह, ख़ानक़ाह ओर मदरसों में जाकर जनता को जोड़ने के लिए दरगाह साबिर पाक में चादर ओर फूल पेश कर यात्रा की शुरुआत की है।
मंगलवार को कॉग्रेस नेता इमरान मसूद के पिरान कलियर पहुंचने पर सज्जादानशीन के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि उत्तराखंड ओर उत्तर प्रदेश की ख़ानक़ाह, मदरसों और दरगाह पर जाकर लोगो को जोड़ने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। प्रथम चरण में यात्रा दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर शुरू की गई है और यह यात्रा कलियर शरीफ दरगाह से शुरू होकर अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, रजबपुर, बरेली दरगाह अला हजरत, बदायूं समेत अन्य दरगाह, ख़ानक़ाहों और मदरसों में जाकर देश में अमनो अमान, भाईचारे और लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगी। इस मौके पर सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी, शाह यावर मिया, शाह खालिक मिया, नोमान मसूद, इरशाद रब्बानी, राजा फरीदी, डॉ राकिब अंजुम, चौधरी मुज्जफर, प्रधान इस्लाम, राव आफाक अली, अकरम प्रधान, नाज़िम त्यागी, फरीद प्रधान, इस्तेकार अली, कल्लू त्यागी, साजिद प्रधान, हैदर हबीब, अदील मिया, अतहर अंसारी, जुबैर रावत, शादाब मलिक, असद मिया, फारुख आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share