रुड़की। ( बबलूू सैनी )
भाजपा और कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड में विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर काफी पसीने छूट रहे हैं। हालांकि इस समय कड़ाके की ठंड जरूर पड़ रही है, लेकिन चुनावी माहौल इतना गर्व है कि ठंड का एहसास तक नहीं हो रहा है ओर दोनों ही दलों के शीर्ष नेतृत्व काफी गहन-मंथन में जुटे हुए हैं। इसी चर्चा को लेकर झबरेड़ा सीट पर भी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से लंबी कतारों के दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी हाईकमान के समक्ष पेश की थी, लेकिन पैनल तक पहुंचते-पहुंचते कुछ ही नाम शामिल हो पाये, जिनमें से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री सपना वाल्मीकि का नाम भी शामिल है। सपना वाल्मीकि मूलतः वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखती है और उनका झबरेडा सीट पर काफी दबदबा है। उन्होंने हाईकमान से अपील की कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में महिलाओं को विधानसभा सीटों पर 40% हिस्सेदारी दी जा रही है, उसी के सापेक्ष उत्तराखंड में भी महिलाओं को हिस्सेदारी दी जाए। उन्होंने मजबूत दावेदारी जताते हुए यह भी बताया कि विपक्ष भाजपा दल द्वारा भी महिला प्रत्याशियों को उतारने की चर्चाएं तेज चल रही है, ऐसे में उन्हें भी हाईकमान एक मौका झबरेडा से प्रत्याशी के रूप में दें। ताकि वह इस सीट को कांग्रेस की झोली में डाल सके ओर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा के महिलाओं की हिस्सेदारी की घोषणा भी साकार हो सके। उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिला पंचायत के साथ-साथ वह काफी पढ़ी लिखी है और समाज के साथ ही सभी वर्गों में उनका अच्छा खासा प्रभाव है। कुल मिलाकर यदि हाईकमान ने सपना वाल्मीकि को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया तो, हाईकमान के पास इस सीट को पाने का सुनहरा है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरठ
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार