रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चरम पर हैं, लेकिन राजनीतिक दलों द्वारा कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई, इसको लेकर उन सीटों पर पार्टी की ओर से दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा द्वारा मेहवड़ खुर्द जिपं सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई। यह सीट जारी की गई लिस्ट में नहीं थी और ना ही इस पर प्रत्याशी का चयन किया गया था। देर रात जारी उनके हस्ताक्षर युक्त लेटर पैड पर डॉ. रकम सिंह के सुपुत्र राजीव सिंह के नाम की घोषणा कर दी गई और उन्हें पार्टी समर्थित उम्मीदवार घोषित किया गया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
ज्ञात रहे कि जिला पंचायत क्षेत्र मेहवड खुर्द वार्ड- 26 पर पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. रकम सिंह के सुपुत्र राजीव सिंह उर्फ बिट्टू को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी हाईकमान के इस निर्णय से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। बातचीत के दौरान राजीव सिंह ने बताया कि वह पिछले 3 वर्षों से क्षेत्र के लोगों की सेवा करते आ रहे है। इस चुनाव में उन्हें क्षेत्र के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। बताया कि उनका पूरा परिवार ग्रामीण अंचल के लोगो की सेवा के लिए हमेशा अग्रणी रहा है। उनके दादा जी ने ग्रामीण की सेवा के लिये ग्रामीण अंचल में ही मानव सेवा सपने को साकार करने के लिये चौधरी हरचंद सिंह क्वाड्रा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल स्थापित किया, ताकि यहाँ के लोगों को आपातकाल स्थिति में अन्य जगह न जाना पड़े। यह कॉलेज गत 23 वर्षो से चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में मानव सेवा उद्देश्य से कार्य कर रहा है। राजीव सिंह ने बताया कि क्षेत्र की सेवा और हर क्षेत्रवासी के हक अधिकार के लिये उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। उनके प्रत्याशी बनने से अन्य दावेदारों ने उनका समर्थन शुरू कर दिया है। एक- दो जो प्रत्याशी है, वह भी उनके सामने कही टिकते नजर नही आ रहे है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share