रुड़की। ( बबलू सैनी ) नगर में चलाए जा रहे रात्रि सफाई अभियान के दौरान कांग्रेस पार्षद आशीष अग्रवाल द्वारा मेयर गौरव गोयल के सुरक्षाकर्मी नवीन रमोला के साथ की गई अभद्रता तथा बदसलूकी के बाद कोतवाली सिविल लाइन में दी गई तहरीर पर आज पार्षद आशीष अग्रवाल ने लिखित में माफी मांग ली है, जिसमें उसने पुलिस कर्मी नवीन रमोला के साथ शराब के नशे में की गई बदसलूकी पर खेद व्यक्त करते हुए भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न होने का आश्वासन दिया। विदित हो कि रात्रि के समय रुड़की नगर में गत एक सप्ताह से सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मेयर गौरव गोयल द्वारा रात्रि समय में निरीक्षण कर सफाई कार्यों का जायजा लिया जाता है, इसी क्रम में रात मेन बाजार में सफाई के दौरान कांग्रेसी पार्षद शराब के नशे में धुत मेयर गौरव गोयल के सुरक्षाकर्मी से भीड़ गया था, जिसकी शिकायत सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी को लिखित रुप रात में दे दी गई थी। पुलिस ने रात में ही कांग्रेसी पार्षद के घर पर दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस के दबाव के चलते आज दोपहर उसने कोतवाली पहुंचकर अपना माफीनामा दिया तथा भविष्य में आगे कभी भी इस प्रकार की पुनरावृति न होने का आश्वासन देते हुए अपनी गलती स्वीकार की। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान, अजय प्रधान पार्षद प्रतिनिधि, संजीव राय टोनी पार्षद, जेपी शर्मा, राखी शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।