रुड़की। (मुकेश कुमार )
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में यात्रा 18 सितंबर को जनपद हरिद्वार से प्रारंभ होकर रुड़की विधानसभा में साय 4:00 बजे प्रवेश करेगी। परिवर्तन यात्रा का जोशो खरोश के साथ स्वागत करने के लिए रुड़की कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा पंकज सोनकर के प्रतिष्ठान पर स्वागत कार्यक्रम व यात्रा सफल बनाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता द्वारा यात्रा के मार्ग एवं यात्रा के दौरान स्वागत कार्यक्रमों की रूपरेखा में कार्यकर्ताओं की सहभागिता अधिक से अधिक हो, पर विस्तार से विचार रखे। बैठक में पिछड़े समाज के कांग्रेस नेता हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि जिस प्रकार से भाजपा के कुशासन में आज पिछड़ी जाति का पूर्ण रूप से शोषण हो रहा है। उसको अब बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा में पिछड़ा समाज का अधिक मात्रा में योगदान रहेगा और हर तरह से रैली को सफल बनाकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। प्रदेश अल्पसंख्यक नेता हाजी नौशाद अली ने बताया कि किस तरह धर्म के नाम पर राजनीति करते हुए भारतीय जनता पार्टी विकास को छोड़ विनाश के मार्ग पर अग्रसर है। अल्पसंख्यक में केवल मुस्लिम समाज नहीं, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, बौद्ध समाज भी आते हैं। इसलिए इस यात्रा में अल्पसंख्यक समुदाय अधिक से अधिक मात्रा में हिस्सेदारी दिखाएगा और भाजपा को धर्म की राजनीति, यात्रा के माध्यम से सिखाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए दलित नेता पंकज सोनकर ने ने कहा कि आज भाजपा सरकार प्रदेश में दलितों का शोषण कर रही है। दलितों के हजारों राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। नोटबंदी के बाद बेरोजगारी उभरी, उसमें दलित समाज पूरी तरह से बर्बाद हुआ। कोरोना को लेकर लॉक डाउन हुआ, जिसमें दलित समाज के सारे रोजगार छिन गए और अब जो सहारा भोजन का उसके पास था, वह भी सरकार ने राशन कार्ड के ड्रामे को लेकर समाप्त कर दिया। दलित समाज परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगा और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगा। बैठक में कांग्रेस नेता राजेंदर चौधरी, कांग्रेस नेता मनोज जयंत, प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों, हरिद्वार लोकसभा प्रभारी अनुसूचित विभाग पंकज सोनकर, कांग्रेस नेता मुन्फैत अली, अल्पसंख्यक नेता रईस अहमद, नेता राहुल शर्मा, महेंदर प्रधान, लवी तयगी, राहुल सोनकर, अमित कुमार आदि ने परिवर्तन यात्रा की सफलत को लेकर अपने-अपने विचार रखें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share