रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
नगर पंचायत झबरेड़ा से कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी किरण चौधरी का डोर टू डोर जनसंपर्क लगातार गति पकड़ रहा है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को उन्होंने वार्ड दो में जाकर जनसंपर्क किया और महिलाओं से विशेष आग्रह किया कि वह अपनी बहन, बेटी और बहू को एक मौका अवश्य दें ताकि वह जीतने के बाद झबरेड़ा नगर पंचायत की तस्वीर बदल सके। उन्होंने कहा कि यहां कूड़ा इकट्ठा करने के लिए प्लांट तो लगा दिया गया, लेकिन उसमें रीसाइकलिंग का कार्य आज तक भी चालू नही किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की अनियमिताएं जानबूझकर की गई, ताकि कस्बे की जनता हर समय समस्या से दो-चार होती रहे, लेकिन जिस तरह उनके पति पूर्व चेयरमैन डॉक्टर गौरव चौधरी ने बिना भेदभाव के चहुमुंखी विकास को गति दी, वह भी उसी आधार पर यहां विकास करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा कस्बा उनका परिवार है और परिवार बिखरता नहीं है। परिवार हमेशा एक राह पर चलता है और वह अबकी बार कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे पर मोहर लगाएगा। इस दौरान मौजूद महिलाओं ने भी कहा कि एक बार महिला को भी मौका मिलना चाहिए, ताकि महिला सशक्तिकरण के नेतृत्व की क्षमता का लोहा नगर पंचायत मनवा सके। वहीं उन्होंने उनके समर्थन में नारेबाजी भी की और जोर समर्थन का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।