रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मजाहिदपुर सतीवाला जिपं सीट से कांग्र्रेस समर्थित प्रत्याशी इंजी. अंजली सैनी का चुनावी अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा हैं। आज उन्हांेने झिडियान ग्रंट में डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क किया और अपने चुनाव चिन्ह ‘उगता हुआ सूरज’ पर मुहर लगाकर भारी मतांे से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान प्रत्याशी इंजी. अंजली सैनी ने कहा कि इस क्षेत्र की सड़कें टूटी-फूटी पड़ी हैं और पानी व स्वास्थ्य संबंधी भी अनेक समस्याएं हैं, जिनका जीत के बाद प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा यहां के लोगों को सिर्फ इस्तेमाल किया गया। उन्होंने जीतने के बाद क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं किया। कहा कि यदि उन्हें एक मौका मिला और उनकी जीत हुई, तो वह यहां की सड़कें सुधारने का काम करेंगी, जिससे यह क्षेत्र हाईवे से जुड़कर लोगों को आने-जाने में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर कर विधायक निधि से अस्पताल की व्यवस्था कराई जायेगी। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र नदी से जरूर लगा हुआ हैं, लेकिन पानी की समूचित व्यवस्था नहीं हैं। इस क्षेत्र में पानी की व्यवस्था भी कराई जायेगी। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदेश सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों को हमेशा जोड़ने का काम किया, जबकि अन्य दल लोगों को बांटने का काम करते हैं। एक मौका उन्हें जीत के रुप में दें, तो वह इस क्षेत्र को चमन बनाने का काम करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने इंजी. अंजली सैनी को जीत का आशीर्वाद दिया।