रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
झबरेड़ा नगर पंचायत से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी किरण चौधरी का चुनावी अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा है, उनकी सीधी टक्कर भाजपा से मानी जा रही है। महिला होने के नाते भी कांग्रेस प्रत्याशी को काफी बढ़त मिल रही है। किरण चौधरी को चुनाव में काफी लोग कस्बे की बहू के रूप में भी समर्थन देने के लिए आगे आ रहे है। उनका मानना है कि जब एक बहू के रूप में महिला घर को संवार सकती है, तो एक प्रतिनिधि के रूप में नगर पंचायत क्षेत्र का चहुंमुखी विकास भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं घर में रहती हैं, उनके लिए स्वरोजगार की पहल की जाएगी और समूह के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। साथ ही कस्बे के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। जिसके अनुरूप उन्हें रोजगार के साथ ही अपना स्टार्टअप खड़ा करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि गरीब आबादी के लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व जनप्रतिनिधियों ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा झबरेड़ा नगर की जनता के गरीब तबके को उठाना पड़ रहा है, लेकिन अब उन्हें चुनाव में सोच समझ कर अपना फैसला लेना होगा और ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी को ही वोट देकर विजय बनाना होगा। उन्होंने अपने पक्ष में वोट देने की अपील की और कहा कि एक मौका उन्हें मिला, तो यहां का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। जहां जहां भी किरण चौधरी जनसंपर्क के लिए जा रही हैं, लोग उन्हें अपना जोरदार समर्थन दे रहे हैं।