रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट द्वारा कम्प्युटर ट्रेनिंग सेंटर का उद्घटन किया गया, जिससे गरीब, असहाय, अनाथ, विकलांग बच्चों को कम्प्यूटर की भी शिक्षा ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क दी जाएगी। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफराज अली ने बताया कि उनकी संस्था ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के बहुत सारे उद्देश्य है, जैसे भूखे को खाना, प्यासे को पानी, बेघर को घर लेकिन इन सभी उद्देश्यों मंे सबसे अहम अशिक्षित को शिक्षित बनाना ही ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है। इसीलिए हम अलग-अलग जगहों पर जाकर गरीब, असहाय, विकलांग, अनाथ बच्चांे को ढूंढकर उनको स्कूल, कॉलेज आदि मंे एडमिशन कराकर उनको कॉपी, किताबे, बैग, पेंसिल, ड्रेस व कोर्स का सभी सामान उप्लब्ध करा रहे हैं। इसके साथ-साथ आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कम्प्यूटर सेन्टरो का संचालन कर रहे है। इसी क्रम मंे आज सिकंदरपुर भैंसवाल में एक कम्प्यूटर सेंटर का शुभारम्भ किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भिकम सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर भैंसवाल ने फीता काटकर सेंटर का शुभारम्भ किया। इसमें मास्टर अश्वनी सिंह, जाहिद हसन, मास्टर राव इमरान (सम्पादक दैनिक राईट बुलेटिन) सभी का सहयोग रहा। अंत मंे ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव एम.अ. साबरी अली ने शुभारम्भ के कार्यक्रम मंे पधारे सभी अतिथिगणांे का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट हम सबकी अपनी संस्था है। हम सबको मिलकर इसके उद्देश्यो को बढावा देना चाहिए और इस कम्प्यूटर सेंटर मंे अधिक से अधिक असहाय, विकलांग बच्चों को लाभ पहुँचाने का कार्य करना है। ट्रस्ट के फाउन्डर एम.अ.साबरी ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि अगर आपके आस-पास गली मोहल्ले मंे कोई भी बच्चा पढ़ने का इच्छुक हो और उसके सामने फीस, एड़मिशन आदि की समस्या हो तो, आप ट्रस्ट को अवगत कराये, ट्रस्ट ऐसे बच्चो को शिक्षित बनाने मंे पूरा सहयोग करेगा। मैनेजर सेन्टर राव शहजाद खान ने बच्चों से दिल लगाकर मेहनत से कम्प्यूटर सीखने की अपील की और बताया कि हमारे सेन्टर पर बेसिक से लेकर कम्प्यूटर का हर प्रकार का ज्ञान दिया जायेगा। इस कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर शुभारम्भ के कार्यक्रम में ट्रस्ट के खुर्शीद, नदीम, शहजाद, शाहवेज, इकबाल, अबरार, जुल्फिकार अली, शाजान, हाफिज सरफराज, हाफिज जुलफिकार सहित सभी पदाधिकारीगण व सदस्यगण मौजूद रहे।