रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज ग्राम खेड़ी शिकोहपुर तहसील भगवानपुर में ईंट भट्टा मार्का अमित पर मजदूरों को बंधक बनाये जाने की सूचना पर तहसील प्रशासन व अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान भट्टा मालिक सहित वहां कार्यरत मजदूरों से भी पूछताछ की गई, जिसमें मजदूरों ने बताया कि वह यहां बंधक नहीं बनाये गये है, बल्कि स्वेच्छा से कार्य कर रहे है।
जिलाधिकारी हरिद्वार व मानवाधिकार आयोग को शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई कि खेड़ी शिकोहपुर स्थित एक भट्टे पर कुछ मजदूरों को बंधक बनाकर उनसे जबरन कार्य कराया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर आज भगवानपुर एसडीएम के नेतृत्व में नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता व अन्य विभागों के अधिकारी संयुक्त टीम के रुप में खेड़ी शिकोहपुर स्थित अमित भट्टा पर पहंुचे, जहां टीम ने कार्यरत मजदूरों से बातचीत की और जबरन बंधक बनाये जाने संबंधित जानकारी ली। जिस पर मजदूरों ने यहां स्वयं अपनी इच्छा र्स कार्य करना बताया। जिसके बाद टीम ने सभी मजदूरों का डाटा तैयार कर निजी वाहन से उन्हें उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया। वहीं टीम ने भट्टा मालिक को हिदायत दी कि वह मजदूरों का बिना सत्यापन कराये कार्य न कराये, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। टीम में नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता, लेबर इंस्पेक्टर व बुग्गावाला पुलिस बल मौजूद रहा।
ईंट भट्ठे पर मजदूरों को बंधक बनाने की शिकायत, तहसील प्रशासन ने मजदूरों को गन्तव्य के लिए किया रवाना










