रुड़की। ( बबलू सैनी ) बंदाखेड़ी में स्थित एक मशरुम कंपनी प्रबन्धन द्वारा पाडली गेंदा गांव के रास्ते पर सड़ी-गली मशरुम डाल दी गई। जिसके कारण लोगों को वहां से निकलना भी मुश्किल हो गया हैं। इस संबंध में पाडली गेंदा गांव के ग्रामीणों ने जेएम से शिकायत कर कंपनी संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पाडली गंेदा निवासी मो. इरशाद, सलमान, सजरा आदि समाजसेवी लोगों ने जेएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि बंदोखड़ी में स्थित घड़ी सर्फ कंपनी के पास मशरुम बनाने की कंपनी लगी हुई हैं। कंपनी प्रबन्धन मलबा डालने के लिए कोई जगह निश्चित नहीं कर पाया और उनके द्वारा लगातार दुर्गन्ध वाला मलबा गांव में जा रही सड़क पर ही डाल दिया गया, जिसके कारण आधी सड़क मलबे से ढक गई। अब वहां से निकलना भी लोगों को मुश्किल हो रहा हैं। साथ ही बताया कि इस मलबे से भारी दुर्गन्ध आ रही हैं, जिसके कारण यहां जहरीले मच्छर पनप रहे हैं और यहां बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ हैं। साथ ही बताया कि इस रास्ते से हजारों की संख्या में कर्मचारी स्थानीय उद्योगों में काम करने के लिए जाते हैं। प्रदूषण नियंत्रण विभाग भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा हैं। यहां फैली गंदगी के कारण जब कोई बड़ी घटना होगी, तो अधिकारियों के कान खड़े होंगे। उन्होंने मशरुम कंपनी के प्रबन्धन के खिलाफ मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मंाग की।