रुड़की। ( बबलू सैनी )
भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास सड़क पार कर रहे एक फैक्ट्री कर्मी को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे फैक्ट्री कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात सुबोध कुमार जो ग्राम मरहोरा जिला छपरा बिहार का रहने वाला था, फैक्ट्री से छुट्टी के बाद अपने कमरे जा रहा था। जैसे ही सुबोध रायपुर में प्लाईवुड फैक्ट्री के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि सुबोध कुमार करीब 10 वर्ष से भगवानपुर में कार्यरत था। मामले में भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।