Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / सराहनीय पहल: महापौर अनिता देवी अग्रवाल ने वार्ड 1 व 2 के लोगों की विशेष शिविर में सुनी समस्याएं

सराहनीय पहल: महापौर अनिता देवी अग्रवाल ने वार्ड 1 व 2 के लोगों की विशेष शिविर में सुनी समस्याएं

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज नगर निगम की ओर से महापौर ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। इस दौरान 40 वार्ड में 20 विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक शिविर में दो वार्डो की जनता की जन समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराया जाएगा।
महापौर अनीता अग्रवाल की इस पहल को वार्ड वासियों ने सराहा और कहा कि जनता तक पहुंचकर उनकी समस्याएं दूर करने में यह शिविर कारगर साबित होंगे। आज वार्ड नंबर एक व दो के वार्ड वासी अपनी-अपनी जन समस्याएं लेकर मलकपुर चुंगी स्थित चौराहे पर आयोजित जन-जन की सरकार, जन जन के द्वार विशेष शिविर में पहुंचे और अपनी समस्याये दर्ज कराई, वहीं अधिकारियों ने जन समस्याएं सुनकर उनके निराकरण संबंधी प्रक्रिया शुरू की। साथ ही सफाई सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण कराया। इस दौरान महापौर अनीता अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की धामी सरकार ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक न्याय पंचायत में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार विशेष शिविर आयोजित कर रही है। इसी तरह से नगर निगम द्वारा भी 40 वार्डों में विशेष शिविर लगाकर जन समस्याएं सुनी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए है। आज शिविर में लगभग 20 से 25 समस्याएं दर्ज कराई गई, जिनमें से सफाई सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण करा दिया गया। शिविर में अतिक्रमण, निर्माण, जलभराव आदि विभागों से संबंधित शिकायतें आई, जिनमें निर्माण, लोनिवि, सेंचाइव नगर निगम रुड़की के भी अधिकारी पहुंचे। जिन्होंने शिकायतें सुनी।
वहीं दूसरी ओर वार्ड 14 प्रीत विहार के पार्षद अनुराग त्यागी और उनके वार्ड के लोग भी शिविर में पहुंचे और महापौर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिनके निराकरण को लेकर महापौर द्वारा उन्हें चार माह पूर्व आश्वासन दिया गया था, लेकिन उनकी समस्याएं आज भी जस की तस पड़ी है। वहीं पार्षद अनुराग त्यागी ने बताया कि जब जनता के काम नहीं होंगे, तो उनमें आक्रोश पनपेगा ही। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने बताया कि आज शिविर में कुछ अराजक तत्व आए, जिन्होंने शिविर में हंगामे का प्रयास किया, शिकायत रखने का उचित पटल होता है, लेकिन दूसरे वार्ड में आयोजित शिविर में पहुंचकर हंगामा करना ठीक नहीं है। वहीं वार्ड वासियों ने कहा कि महापौर पिछले दिनों उनसे आखिर झूठा वायदा क्यों करके गई, अब उन्हें परेशानी उठानी पड़ रहीं है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। शिविर में महापौर अनिता देवी अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, पार्षद सचिन कश्यप, आकाश जैन, अनुराग त्यागी, सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त शिवानी सालार, सेनेटरी इंस्पेक्टर मनसा नेगी, जेई गुरदयाल सिंह, नरेश सिंह, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share