रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आगामी होली/शब-ए-बरात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु बहादराबाद परिसर में सीओ ज्वालापुर ने सभी समूदाय के गणमान्य लोगों की बैठक ली।
थाना परिसर में आगामी होली पर्व/शब-ए-बरात पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर ने सभी से दोनों ही त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौजूद लोगों के सुझाव लेकर अनेको बिन्दूओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हिन्दू समूदाय द्वारा मनाये जाने वाले पर्व होली व मुस्लिम समूदाय द्वारा मनाये जाने वाले शब-ए-बरात पर्व एक साथ होने के कारण दोनों ही समाज के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह एक दूसरे की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए ओर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाये। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिये चलाये गये उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप्प व घर बैठे ई-एफ0आई0आर0 दर्ज करने हेतु भी लोगों को जागरुक किया। इसके अतिरिक्त पर्व के अवसर पर अत्यधिक शराब का सेवन न करने तथा होली पर्व पर केमिकल युक्त रंगो का प्रयोग न करने हेतु भी लोगों अवगत कराया गया। वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने भी सीओ ज्वालापुर को आगामी पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया।