रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मोहल्ला सत्ती चैक पर लगातार लग रहे जाम से निजात पाने के लिए कांग्रेसी नेता मोहम्मद मुब्शशीर द्वारा किए जा रहे प्रयासों का आज कुछ हद तक समाधान हो पाया। आज सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी द्वारा सोत बी चैकी पर पुलिस कर्मचारियों व गणमान्य लोगों की एक बैठक ली गई। सीओ पल्लवी त्यागी ने बैठक में स्थानीय लोगों के साथ ट्रैफिक संबंधित विषय पर चर्चा की और उनका समाधान भी निकाला। सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि समाजहित में कार्य करने वाले मोहम्मद मुब्शशीर के आग्रह पर गूगल मैप से ट्रैफिक प्लान का डायवर्जन कर दिया गया हैं, अब कोई भी व्यक्ति बाहर से बाजार में प्रवेश नहीं कर पायेगा। बाहरी वाहन मैप के कारण सीधे बाजार के रास्ते निकलते थे, जिसके कारण लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। उक्त समस्या के निदान के लिए अन्य अधिकारियों ने भी अपनी मंजूरी दे दी हैं। वहीं टीआई व टीएसआई के प्रयास भी सराहनीय रहे, जिन्होंने लोगों को जाम की समस्या से निपटारा कराने में अपना योगदान दिया। साथ ही सीओ के आदेश पर रामपुर चुंगी पर बाजार के रास्ते पर बैरिकेटिंग भी लगवाये गये हैं। ताकि लोग शहर के अंदर प्रवेश न करें। बैठक में मोहम्मद मुब्शशीर, अनवर अल्वी, तनवीर अहमद, विपिन, फिरोज, संजीव राय, इमरान, मोहम्मद चांद, फारुख, सुहेल आदि लोग मौजूद रहे।