कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दीकी ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के आदेशानुसार नशा मुक्ति के विरुद्ध जनहित मंे जागरूकता फैलाने हेतु ग्राम बेड़पुर मंे सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी और थानाध्यक्ष जहांगीर अली के नेतृत्व मंे चैपाल का आयोजन किया गया। इसी क्रम में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों और जनप्रतिनिधियों से नशे की रोकथाम करने हेतु सहयोग की अपील की गई। इसके अलावा गौरा शक्ति ऐप का भी प्रचार प्रसार किया गया। सीओ पल्लवी त्यागी ने कहा कि नशा आज के युग मंे पढें लिखें नौजवान युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है और अधिकतर नौजवान नशे की गर्त में फंसकर अपने परिवार और अपनी जीविका को नुकसान पहुंचा रहे है। कहा कि प्रत्येक शनिवार को पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्रभाव से बचाव करने हेतु गांव, गली-मौहल्लों मंे चैपाल का आयोजन किया जा रहा है और नशा मुक्ति को लेकर जनहित मंे जागरूकता फैलाने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने कहा कि नशे की रोकथाम करने हेतु क्षेत्रीय जनता पुलिस का सहयोग करें और जहां नशा बेचने के ठिकाने है, उसकी सूचना त्वरित पुलिस को दे। इस अवसर पर ईमलीखेड़ा चैकी इंचार्ज नरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि शफ्फकत अली, सभासद प्रतिनिधि दिलशाद अली समेत क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share