रुड़की। ( बबलू सैनी ) सीओ राकेश रावत ने बुग्गावाला थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माला खाना, कार्यालय शस्त्र, आपदा उपकरणों, अभिलेखों, भोजनालय व बैरकों का निरीक्षण किया। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा थाना परिसर की साफ- सफाई के साथ-साथ भोजनालय व बैरक आदि में नियमित रुप से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने क ेनिदशर््ेाश दिये। इस दौरान उन्होंने आपदा उपकरणों को हमेशा तैयार रखने और व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने की बात कहीं। साथ ही एसआई कुलेन्द्र सिंह रावत व अमानत गढ चौकी र्पभारी मनोज नौटियाल को दिशा-निर्देश दिये। क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला ने बताया कि उनके अर्द्धवार्षिक निरीक्षण में सब कुछ ठीक- ठाक पाया गया। साथ ही बुग्गावाला थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा व पुलिस कर्मियों की समस्याएं भी सुनी तथा उनका जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।