रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा पुलिस ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव शांतिपूर्ण कराने हेतु कस्बा व इकबालपुर में फ्लैग मार्च निकाला। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए झबरेड़ा, इकबालपुर, मौलना, मानकपुर, नगला कुबड़ा, लाठरदेवा शेख, लखनोता, अकबरपुर, लाठरदेवा हुण में पुलिस सीआईएसएफ बीएसएफ के जवानों की तीन टीमें बनाकर फ्लैग मार्च निकाला गया। क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने फ्लैग मार्च के दौरान कहा कि आने वाली 14 फरवरी को अपने मत का प्रयोग निर्भय होकर बिना किसी डर के करें। किसी भी पार्टी प्रत्याशी या अन्य किसी दबाव में आकर वोट ना दें। वोट देना उनका अधिकार है व अपने विवेक से वोट करें। भारतीय संविधान के अनुसार देश के प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता से अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया है। अगर किसी नागरिक को किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें तथा माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलापफ तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, उप निरीक्षक हाकम सिंह, सिपाही विपिन कुमार, संजय पूनिया, एसआई भावना पंवार, मोहित, नूर हसन आदि मौजूद रहे।