रुड़की। ( बबलू सैनी ) आगामी ईद के त्यौहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर झबरेड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्र के गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने कहा कि आगामी ईद का त्यौहार सभी लोग मिल-जुलकर खुशियांे के साथ मनाये। उन्होंने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता हैं। उन्होंने कहा कि ईद दौरान यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की टीका-टिप्पणी या हुडदंग करता हैं, तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी से ईद के त्यौहार को सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। वहीं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि ईद का पर्व हम सभी को एकता के सूत्र में बांधने का संदेश देता हैं और सभी धर्म के लोग इसे शांतिपूर्वक मनाने में अपना सहयोग दें। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोगों ने ईद का पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ मनाये जाने का आश्वासन पुलिस को दिया। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि जो माहौल बिगाड़ेगा, पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। इस मौके पर मो. अखलाक, पूर्व प्रधान वाजिद अली, मो. ऐजाज पूर्व प्रधान खाताखेड़ी, राव रिजवान, चौ. गुलाब सिंह, राजू प्रधान, उस्मान अली, प्रधान शमशेर कुरैशी, प्रमोद महाजन, हाजी मनव्वर, शाहरूख, राव कुर्बान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।