रुड़की।
शुक्रवार को नेहरु स्टेडियम रुड़की में उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधायक प्रदीप बत्रा के संयोजन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आये थे। जहाँ उनसे प्रदेश के सफाई कर्मियों ने मुलाकात की ओर प्रदेश व्यापी हड़ताल समाप्त करने के दौरान वेतन वृद्धि का आश्वासन दिया गया था। किंतु जब सफाई कर्मियों ने अपनी मांग की बाबत सीएम को अवगत कराया, तो उन्होंने सफाई कर्मचारियों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। इस बाबत सफाई कर्मचारियों के समाज ओर संघ के नेता सुखमेन्द्र वाल्मीकि ने कहा कि कर्मचारियों के समान वेतन के मुद्दे को लेकर आज रुड़की शहर के सफाई कर्मचारियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक तरह से ठेंगा दिखाया है। साथ ही शहर के विधायक प्रदीप बत्रा ओर मेयर गौरव गोयल दोनों ही जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोले। जिसके चलते शहर के सफाई कर्मचारियों ओर नेताओं में निराशा बनी हुई है। सुखमेन्द्र वाल्मीकि ने कहा कि अब हम लोग सफाई कर्मचारियों के अधिकारों के लिये आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो गये है। सरकार ओर शहर के जनप्रतिनिधियों ने धोके से हड़ताल खुलवाई थी। अब समाज आने वाले चुनाव में उन्हे सबक सिखाने का काम करेगा। साथ ही समाज दोबारा सड़कों पर उतर कर हड़ताल ओर प्रदर्शन करेगा।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार