रुडकी। ( आयुष गुप्ता ) आज नववर्ष के अवसर पर नगर पंचायत पाडली गुर्जर के वार्ड संख्या-11 पनिया पंच में एक ओपन जिम का लोकार्पण वर्चुअल रुप से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, जिससे स्थानीय नागरिक अपने स्वास्थ्य का लाभ उठा सकेंगे। ओपन जिम का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, काबिना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्थानीय विधायक वीरेन्द्र जाती की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान विधायक जाती ने कहा कि इस ओपन एयर जिम पार्क से युवाओं व ग्रामीणों को अपना स्वास्थ्य स्वस्थ रखने के लिए बड़ा लाभ होगा। साथ ही वह अपने स्वस्थ शरीर के प्रति भी जागरूक हो सकेंगे। वहीं ईओ दीपक कुमार शर्मा ने भी ग्रामीणों को बधाई दी और कहा कि सरकार द्वारा लोकार्पण किये गये जिम पार्क का लाभ उठायें। इस अवसर पर ईओ दीपक कुमार शर्मा, सुबोध कुमार शर्मा मण्डल अध्यक्ष झबरेड़ा, मोमीन अली, सुनील कुमार, सत्यम कुमार, गंगाराम, अरविंद कुमार, हिमांशु, अंकित आदि नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत इमली खेडा के पंचायत भवन माजरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 3 बजे ओपन जिम पार्क का लोकार्पण वर्चुअल रूप से किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत इमलीखेडा के अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार ने नगर पंचायत वासियों से ओपन जिम में आने का अनुरोध किया और स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सहकारी समिति मेहवड खुर्द के चेयरमैन अनिल पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं के लिए एक नयी पहल की ओर प्रधानमंत्री के सपने स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत को आगे बढ़ाते हुए की गई हैं, जो सराहनीय हैं। इस दौरान युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सचिन सैनी, जिला मंत्री राजबाला सैनी, युवा मोर्चा मंडल मंत्री बसन्त सैनी, मनोज सैनी, रतिराम सैनी, नवीन सैनी, प्रशांत कुमार, राजेश कुमार, साहब सिंह, अश्विन सैनी, कंवर पाल सैनी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।