रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल के निर्देशन में चलाए जा पॉलिथीन मुक्त अभियान के अंतर्गत निगम द्वारा कपड़ों के थैले नगर व आसपास के दुकानदारों को उपलब्ध कराने की पहल की गई। यह पहल स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा निर्मित थैलों को बाजार में उतारने की है, जिसके तहत नगर व आसपास की मार्केट एवं दुकानों पर प्रयोग में लाई जा रही पॉलिथीन को कम कर कपड़ों के थैले को प्रयोग में लाया जा सकेगा। इससे जहां पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। वहीं हो रही पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के नुकसान से भी मानव जीवन को बहुत हद तक बचाने में सफलता मिलेगी। नगर आयुक्त एवं उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि नगर की जनता एवं दुकानदारों को लगातार पॉलिथीन के प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग करने वालों पर नगर निगम की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है तथा उनके चालान भी काटे जा रहे हैं। नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर ने जन्नत ग्रुप द्वारा निर्मित इन कपड़ों के थैलों को सिविल लाइन स्थित जनरल स्टोर पर उपलब्ध कराया। उनका कहना है कि इससे जहां पॉलिथीन के इस्तेमाल को रोका जा सकेगा, वहीं स्वयं सहायता समूह में लगी महिलाओं को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share