रुड़की।
विगत दिनों मेन बाजार सब्जी मंडी रुड़की से अज्ञात चोरो द्वारा एक ई- रिक्शा चोरी कर ली गई थी, जिसके संबंध में मांगेराम निवासी इंदिरा कॉलोनी गंगा हरिद्वार द्वारा थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 313/2021 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था। ई-रिक्शा की चोरी के संबंध में एक टीम गठित की गई। शुक्रवार को उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, कांस्टेबल रामवीर व कांस्टेबल विकास त्यागी द्वारा चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। तभी पुलिस ने दौराने चेकिंग बोट क्लब से आगे झूला पुल के पास दो अभियुक्त आसिफ पुत्र सलीम निवासी पठानपुरा रुड़की तथा संदीप कुमार पुत्र दर्शन कुमार निवासी पाडली गुर्जर मूलनिवासी तेलीवाला गली नंबर 12 गेट के पास रामनगर रुड़की को चोरी की रिक्शा UK 17 ER 1460 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, कांस्टेबल रामवीर व कांस्टेबल विकास त्यागी शामिल रहे।
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
धर्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार
चोरी की ई-रिक्शा के साथ सिविल लाइन पुलिस ने दो पकड़े
