रुड़की।
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर ट्राली के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बताया गया है कि 25 सितंबर को गुलशन त्यागी पुत्र यशपाल सिंह त्यागी निवासी त्यागी डेरी सिविल लाइन रुड़की द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया कि 22 सितंबर को अज्ञात चोरों द्वारा उनकी डेयरी के बाहर से खाली ट्राली (ट्रैक्टर की ट्राली) चोरी कर ली गई है। इस संबंध में कोतवाली रुड़की में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में रविवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर चोरी की ट्रॉली को मय एक ट्रैक्टर (जिससे टोचन करके ट्राली को चुराया गया था) के साथ अभियुक्त गण संजीव पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम सिसौली थाना भरा कला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व निशू पुत्र छोटन निवासी ग्राम हथियातल थाना मंगलौर जिला हरिद्वार के कब्जे से बरामद कर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार, उप निरीक्षक राजेंद्र पवार, कांस्टेबल राजेश देवरानी, प्रदीप सिंह व विनोद चपराना शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share