रुड़की। ( बबलू सैनी )  आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत उच्चाधिकारीगणांे के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक रुड़की देवेंद्र चौहान द्वारा अधीनस्थ उप निरीक्षक एवं कर्मचारी गणों को अवैध शराब पर अंकुश लगाए जाने हेतु कोतवाली रुड़की पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार, द्वारा हमराही कर्मचारियों के साथ मोहनपुरा डबल फाटक पर चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर गोल भट्टा के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी के नीचे से अभियुक्त मेनन पुत्र स्व. रबिया निवासी डबल फाटक रतनका पुरवा कोतवाली रुड़की सिविल लाइन को देसी शराब की 25 पेटी (प्रत्येक पेटी में 48/48 पव्वे) सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई दीप कुमार, एसआई रणजीत खनेड़ा, सिपाही भीमदत्त, प्रवीन, नीरज गुलेरिया, अनिल शर्मा व अमित राणा शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share