रुड़की। आज सिविल लाईन पुलिस ने 8.51 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ के आरोपी का चालान कर दिया गया।
कोतवाल देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी दरोगा संजय नेगी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के साथ वर्ल्ड बैंक कॉलोनी नहर पटरी पर चैकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जो पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगा। पुलिस कर्मियों द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम शादाब उर्फ हाँडा पुत्र जीशान निवासी बंदा रोड कोतवाली रुड़की। तलाशी में उसके कब्जे से 8.51 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मु0अ0सं0 825/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई संजय नेगी, सिपाही रामबीर व विकास त्यागी शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share