रुड़की। (भूपेंद्र सिंह )
पुलिस उप–महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिसमें एसआई रणजीत खनेडा के नेतृत्व में गठित टीम आसफनगर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति, जो पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगे को पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बाहर आलम पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी ग्राम ढंडेरा, सचिन पुत्र मोतीराम निवासी राज विहार कॉलोनी ढंडेरा बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से 4.83 व 4.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर क्रमश: मु0अ0सं0 30/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम बाहर आलम तथा मु0अ0सं0 31/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम सचिन पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई रणजीत खनेडा, सिपाही नीरज, अनूप, डोडी सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share