रुड़की।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके है।
सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 4 जून को अमित चौधरी पुत्र राजकुमार निवासी शंकरपुरी कोतवाली रुड़की द्वारा तहरीर दी गई कि संदेश बिहार में उसके मकान से रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर एलसीडी वाल व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुआ पूरा माल बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त आरोपियों ने अप्रैल माह में सिंघल मेडिकल स्टोर निकट डमडम चौक की दीवार तोड़कर मेडिकल स्टोर से नगदी चोरी करने की बात कबूली है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
आरोपियों खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के नाम लोकेश पुत्र दारा सिंह निवासी शंकरपुरी कोतवाली रुड़की हरिद्वार, सुधीर कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी सुनहरा कोतवाली गंगनहर हरिद्वार, देवीलाल पुत्र भागमल निवासी सुनहरा कर हरिद्वार बताए गए हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा, करुणा रैंकोली, राजेंद्र पंवार, कॉन्स्टेबल विकास त्यागी, सुल्तान सिंह, सचिन, विक्रांत और तेजपाल शामिल रहे।