रुड़की। ( बबलू सैनी ) डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार अपराधें के नियंत्रण हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतू प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान मुखबिर से पुलिस टीम को कलियर नहर पटरी पर एक व्यक्ति की चोरी की बाईक के साथ आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस सतर्क हो गई और इसी बीच बताये गये व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जिसकी निशानदेही पर खंडहर से दो अन्य बाईकों को भी बरामद किया गया। जो कोतवाली से पूर्व में चोरी की गई थी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उवेश पुत्र फुरकान निवासी नकलीचाय वाली गली पुरानी तहसील रुड़की बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर अन्य कई मुकदमें विभिन्नों थाने/कोतवाली में दर्ज है। पुलिस टीम में निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, एसएसआई दीप कुमार, एसआई रणजीत खनेड़ा, सिपाही रघुवीर सिंह, प्रदीप सिंह भंडारी, गुलशन सिंह नेगी शामिल रहे। पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतू एसएसपी हरिद्वार ने 2500 का ईनाम देने की घोषणा की।