रुड़की।  ( बबलू सैनी ) विगत कुछ समय से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुड़की के नेतृत्व में कोतवाली रुड़की पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा बढ़ती चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए थे। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रा में घटित चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके तहत आज उप निरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में रवाना पुलिस टीम जब थाना क्षेत्र में राज विहार कॉलोनी के पास चेकिंग कर रहे थी तो एक व्यक्ति सलीम पुत्र कासिम निवासी मिलापनगर ढंडेरा कोतवाली रुड़की को संदिग्ध प्रतीत होने पर पकड़ लिया तथा उसकी चैकिंग व तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, 88 हजार रुपए नगदी तथा अन्य कीमती सामान बरामद किया गया। बरामद सामान के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा 3 अगस्त को को देव एनक्लेव कॉलोनी में एक घर में खिड़की के रास्ते अंदर घुसकर कमरे में रखी अलमारी से नगदी, जेवरात, मोबाइल फोन, घड़ी आदि सामान चुराया गया था। साथ ही 31 जुलाई को देव एंक्लेव में ही एक फैक्ट्री में घुसकर भी सामान चोरी किया था। उपरोक्त दोनों मामलों में कोतवाली पर मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बेहद शातिर किस्म का अपराधी हैं और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, एसएसआई केदार सिंह चौहान, एसआई महेन्द्र सिंह पुण्डीर, सिपाही सुरेन्द्र नेगी, शूरवीर, भीमदत्त, प्रदीप, अनिल शर्मा व अमित राणा शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share