Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / अनुश्रुति विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस पर्व, बधिर बच्चों ने सजाए ट्री

अनुश्रुति विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस पर्व, बधिर बच्चों ने सजाए ट्री

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) अनुश्रुति विद्यालय में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बधिर बच्चों, अध्यापक, अध्यापिकाओं ने मिलकर क्रिसमस ट्री सजाया और खूब मनोरंजक कार्य किए गए। क्रिसमस के महत्व को समझाने के लिए छोटे-छोटे वाक्य एवं आकर्षक चित्रों द्वारा यीशु मसीह का जन्म, संता क्लाॅज के बारे एवं उनकी चारित्रिक विशेषताओं को समझाया गया। इसके पश्चात सेंट जोंस चर्च में बच्चों की विजिट कराया गया तथा पादरी द्वारा बच्चों के लिए प्रार्थना की गई उनको चाॅकलेट वितरित किए गए।
रोट्रेक्ट क्लब रुड़की के अध्यक्ष आकाश जैन, सचिव शांतनु एवं शुभ अग्रवाल ने बच्चों को इस अवसर पर विभिन्न खाने का सामान आदि वितरित किया। विद्यालय के उपाध्यक्ष प्रो. एस0सी0 हाण्डा ने बच्चों को अहिंसा, मानवता एवं सच्चाई पर चलने का संदेश दिया और बताया कि प्रत्येक बच्चा कल का भावी नागरिक है। इसलिए एक अच्छा नागरिक बनने के लिए, दिव्यांग बच्चों को भी सद्गुणों के मार्ग पर चलना चाहिए और हमारे महापुरुषों का जीवन इसका एक उदाहरण है। स्कूल के मैनेजर प्रो. नवनीत अरोड़ा ने छात्र-छात्राआंे के सुनहरे भविष्य और मंगलकामना का संदेश देते हुए बताया कि बधिर बच्चे दुगुणों से दूर होने के कारण बहुत मासूम और मन के सच्चे होते है। अतः इनकी शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों पर आधारित कौशलों के विकास की भी आवश्यकता है। इसलिए इनके विशेष शिक्षकों को सद्गुणों की प्रतिभा को विकसित करना है। बच्चों के अभिभावकों को भी इस परिचर्चा में शामिल किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती किरण हांडा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share