रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) सोमवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस समर्थित मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में कई जगह जनसभाएं की। इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र की जनता से पार्टी समर्थित मेयर व पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शिवपुरम व सुनहरा वार्ड में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मेयर पद पर विकासशील सोच व ईमानदार महिला के रूप में पूजा गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, पूजा गुप्ता शालीन, सौम्य और एक विजन रखने वाली महिला है, अब रूड़की नगर की जनता की जिम्मेदारी है कि वह पूजा गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि यहां की बिगड़ी हुई विकास की व्यवस्था को सुधारकर उसे सुचारू किया जा सके। यशपाल आर्य ने कहा कि जब भारत देश को आजादी मिली, तब देश का पहला इंजीनियरिंग काॅलेज आईआईटी रुड़की बना, यहां अनेकों अवसर है, जिनके माध्यम से हम शहर को अलग सोच के साथ विकसित किया जा सकता था, लेकिन भाजपा की झूठी सरकार के प्रतिनिधि अपनी जेबें भरने में लगे है, उन्हें पिछले दस सालों में यहां कोई विकास देखने को नहीं मिला। रुड़की शहर में हर वर्ग के लोग रहते है, चुनाव आते है, जाते है, लेकिन यह आप लोगों को तय करना है कि आप अपना भविष्य कैसा चुनते है। यह भी कहा कि भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशियों पर कोई एजेंडा ही नहीं है, दोनों एक सिक्के के दो पहलू है, निर्दलीय भाजपा का ही डमी प्रत्याशी है, जो कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने आया है। जबकि चुनाव के समय प्रत्याशियों के पास अपना एक विजनरी कार्ड होना चाहिए, ताकि वह जनता के बीच जा सके। जो वायदे भाजपा कर रही है, क्या उन पर भरोसा किया जा सकता है। इस सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, बढ़ता अपराध पर कोई सुनवाई नहीं है। भाजपा चाहती है जो भी प्रत्याशी वह उतारे, जनता को उसे चुनना मजबूरी होगी। यहां के प्रबुद्ध लोग अपने अपने क्षेत्रों में खासा प्रभाव रखते है, वह पूजा गुप्ता को जितायें, एक मतदाता होना काफी नहीं है, जागरुक होना भी जरूरी है। कहा कि स्मार्ट मीटर का ठेका अडानी ग्रुप को दे दिया ओर अब राज्य सरकारों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाने का दबाव बनाया जा रहा है। भाजपा ने धर्म व जाति के आधार पर बांटने की राजनीति की है, कहा कि निकाय चुनाव में स्टार प्रचारकों की क्या जरूरत, क्या वह यहां समस्याएं सुनने भी आते है। आपको बंटना नहीं है, एकजुट होकर पूजा गुप्ता को जिताना है। वहीं उन्होंने वार्ड-19 की कांग्रेस प्रत्याशी मन्नू जैन के कार्यालय का भी उद्घाटन किया। वही मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि आप लोग मुझे मजबूती दें, तो रूड़की शहर सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा और चोरों की कोई गुंजाइश नहीं होगी। यहां जलभराव, बिजली, पानी की अनेकों समस्याएं है, जिन्हें दूर करने में जनता उनकी मदद करें। वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मेयर व पार्षद प्रत्याशियों को सभी से जिताने का आहवान किया। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कार्यक्रम में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चैधरी एड व प्रदेश महासचिव विकास त्यागी ने संयुक्त रुप से किया। जबकि अध्यक्षता राजपाल ने की। कार्यक्रम में विधायक अनुपमा रावत, संजय चैधरी उर्फ गुड्डू, कलीम खान, मधु जैन, कंवरपाल सिंह, मोहम्मद आजम एड0, नेहा त्यागी, सुनीता त्यागी, संतोष त्यागी, प्रदीप त्यागी, हार्दिक त्यागी, डाॅक्टर आशुतोष, अनुराधा त्यागी, समय सिंह सैनी, गुलाब सिंह, शिवानी गोयल, नैना यादव, वंदना अग्रवाल, सेठपाल परमार, नासिर प्रवेज, संजय धीमान, बिट्टू शर्मा, आशीष सैनी, सचिन चैधरी, विमल सैनी, श्रवण गोस्वामी, आदिल फरीदी, पंकज सोनकर, हरिश परमार, आदेश सैनी, सागर सैनी, वैभव गुप्ता, विनोद कश्यप आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share