रुड़की/भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
आज राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्थात जूनियर हाईस्कूल भगवानपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां सहायक अध्यापिका श्रीमती विनीता गुप्ता द्वारा संपन्न कराई गई। रजत जयंती उत्सव स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया तथा

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किए गए। रजत जयंती उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा स्वयं भी डांस, नृत्य एवं गणेश जी, राधा कृष्ण जी आदि की झांकी भी निकाली गयी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो बच्चों की प्रस्तुतियों को जमकर सराहा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर अभिषेक शुक्ला, हेड अध्यापक नकली राम, सहायक अध्यापक श्रीमती हेमलता, श्रीमती अमिता, महिपाल तथा विद्यार्थियों के अभिभावक गण मौजूद रहे। अंत में सभी को मिष्ठान भी वितरण किया गया।










