रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा (आईएएस) ने राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, गोपालपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से संवाद किया तथा विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया। जेएम आशीष मिश्रा ने छात्रों के साथ घुल-मिलकर उनकी पढ़ाई, रुचियों और सपनों के बारे में चर्चा की। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो उनके भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है।

साथ ही, उन्होंने छात्रों को अनुशासन, नियमितता और स्वच्छता के महत्व को भी समझाया। विद्यालय के शिक्षकों से बातचीत के दौरान, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे और उन्हें प्रेरित किया कि वे छात्रों को समर्पित होकर पढ़ाएं। जेएम आशीष मिश्रा ने यह भी सुनिश्चित किया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। यह दौरा विद्यार्थियों और

शिक्षकों के लिए उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक रहा। विद्यालय परिवार ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के प्रयासों की सराहना की और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाने का आश्वासन दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share