रुड़की। ( बबलू सैनी ) केवि-2 रुड़की में आज का दिन उत्साहजनक गतिविधियों से परिपूर्ण रहा। आज विद्यालय के शिक्षकों द्वारा चुनाव में की गई गुणवत्ता परक ड्यूटी एवं उच्च मतदान प्रतिशत हासिल करने के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे एवं जिला नोडल अधिकारी विधानसभा इलेक्शन डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार द्वारा वितरित किये गये। जिससे शिक्षकों में खुशी का माहौल देखा गया।
वहीं दूसरी ओर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सर्वभाषा सम्मान हेतू सामूहिक रुप से शपथ ली तथा इस विषय पर प्रकाश डाला कि कैसे एक भाषण के लोग जब दूसरी भाषा का सम्मान करते हैं, तो इससे राष्ट्रीय एकता मजबूत होती हैं। इस शपथ में बच्चों एवं शिक्षकों ने संविधान की 26वीं अनुसूची में उल्लिखित सभी 22 भाषाओं एंव बोलियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन की भी शपथ ली। इससे पूर्व कल विश्व कृमि निरोधक कार्यक्रम के तहत विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को पेट के कीडों से बचाने के लिए कृमि नाशक दवाई एलबेंडाजोल की खुराक वितरित की गई तथा बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार से पेट में कीडे होने से बचा जा सकता हैं तथा कीडे हो जाने पर उनका नाश किस प्रकार से किया जा सकता हैं। आज विद्यालय के पुस्तकालय में जागरूक नागरिक कार्यक्रम के तहत चंडीगढ़ से आये हुई प्रशिक्षिका सुश्री विनीता के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों घनश्याम बादल, इंदू किरण सैनी, नितिन भटनागर आदि ने बच्चों को जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने हेतू अवेकंड सिटीजन प्रोग्राम का प्रजेंटेशन दिखाया एवं बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम के द्वारा उन्हें जागरूक नागरिक बनने हेतू प्रेरित किया।