रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केंद्रीय राज्यमंत्री सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास बी.एल. वर्मा का आकाश एनक्लेव स्थित नारसन ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने केंद्र सरकार के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा हैं। उनके द्वारा जो भी योजनाएं चलाई गई हैं, उसका लाभ देशवासियों को मिल रहा हैं। उन्होंने तमाम लोगों से आहवान किया कि भाजपा पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहंुचाने का काम करें और लोकसभा चुनाव में फिर से भाजपा प्रत्याशियों को जितायें ताकि 2024 में फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनें। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को आम आदमी की चिंता हैं और आम आदमी के हित के लिए पार्टी लगातार काम कर रही हैं। इस दौरान तमाम लोगों ने भाजपा पार्टी जिंदाबाद, बीएल वर्मा जिंदाबाद, कविन्द्र चैधरी जिंदाबाद के नारे लगाये। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बीएल वर्माहरिद्वार में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए आये थे। इससे पूर्व कविन्द्र चैधरी अपने काफिले के साथ हरिद्वार सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए पहंुचे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

Share