रुडकी। ( आयुष गुप्ता )श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कालेज मखदूमपुर की एनएसएस यूनिट के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन रा.प्रा.वि. सुसाड़ा में किया गया। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के श्रीचरणों मने पुष्प अंकित कर व द्वीप प्रज्जवलित किया गया। मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति एनएसएस स्वयंसेवी साक्षी एवं दीपा द्वारा दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नारसन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चैधरी, अध्यक्ष के रूप में रमेश चंद, बिजेन्द्र सिह आदि मौजूद हैं। प्रधानाचार्य विजय कुमार द्वारा बच्चों को बड़ों का सम्मान करने और नियम द्वारा प्रदान किए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया। प्रधानाचार्य ने ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए स्वयंसेवियों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चैधरी ने लिंक को अपने बच्चों को संस्कारवान बनाया और उनकी सभी गतिविधियों पर नजर रखते हुए समय देने की अपील की। साथ ही कहा कि मां-बाप के संरक्षण में बच्चे को बेहतर शिक्षा मिलेगी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, मनपाल सिंह, सूरज सिंह, मनोज कुमार, अजीत सिंह, पंकज कुमार आदि अध्यापकगण मौजूद हैं।