रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज नारसन ब्लाॅक के लाठरदेवा गांव में ब्लाॅक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नारसन ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी ने फीता काटकर किया। खेल प्रतियोगिता में वाॅलीबाल, कबड्डी, खो-खो, 400, 800 मीटर दौड़ की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर बोलते हुए कविन्द्र चैधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता आयोजित कराना नितांत आवश्यक हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं मंे भाग लेने वाले खिलाड़ियों में आगे बढ़ने की ललक पैदा होती हैं और वह मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर आगे चलकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता आयोजित करने वाले आयोजकों की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।