रुड़की। ( बबलू सैनी ) रुड़की नगर निगम वार्ड-22 कृष्णानगर की गली नं. 12 में बीस लाख रुपये की कीमत से बनाई जा रही साढ़े तीन सौ मीटर लंबी इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का उद्घाटन मुख्य नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल व स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर व नारियल पफोड़कर किया। इस दौरान एमएनए विजय नाथ शुक्ला ने सम्बन्धित ठेकेदार से कहा कि सड़क निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा निर्माण कार्य में पूरी पारदर्शिता का ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि यदि इसमें कोई लापरवाही पाई गई, तो सम्बन्धित निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप ने कहा कि क्षेत्र में जल भराव की समस्या बनी रहती है,ं इसके निदान के लिए वह दिन-रात प्रयासरत हैं। आने वाले दिनों में क्षेत्र को ओर विकास की गति देखने को मिलेगी। इस दौरान मुख्य नगर अधिकारी ने मौहल्ले के लोगों की समस्याओं को भी सुना। उसके बाद सभी लोगों ने स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप के साथ नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अशोक शर्मा, रविन्द्र जोशी, विपिन कुमार, नवीन राणा, दिनेश चौधरी, देशराज, बृजमोहन सैनी, शिवकुमारी, अनिता, प्रतिभा, सतनाम सिंह, कमलेश कौर आदि मौजूद रहे।