रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज झबरेड़ा स्थित मंडी प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा आयोजित रबि कृषक महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणाओं की बौछार करते हुए झबरेड़ा में मिनी स्टेडियम, रोड़वेज बस अड्डा, बॉर्डर तक सड़क निर्माण, शिव मंदिर के पास महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा, सालियर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव

अम्बेडकर की प्रतिमा, मंगलौर-झबरेड़ा मार्ग पर पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की प्रतिमा, मंगलौर मंडी तिराहे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित कराने की घोषणा की। इसके साथ ही भगतोवाली गेट के पास संत रविदास महाराज की प्रतिमा स्थापित करने, पनियाला में मिनी स्टेडियम बनाने, झबरेड़ा में मिनी फायर स्टेशन बनाने, शीलाखाले तक नाला निर्माण करने, पुहाना-झबरेड़ा गुरूकुल मार्ग का नाम अम्बेडकर मार्ग रखने,  मंगलौर-देवबंद मार्ग का नाम चौ. चरण सिंह रखने, मंगलौर- झबरेड़ा-सहारनपुर मार्ग का नाम राजा विजय सिंह रखने, आसफनगर- इकबालपुर का नाम पूर्व राष्ट्रपति व मिसाईल मैन ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रखने,

झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरम में प्रेस क्लब का निर्माण करने, आजाद नगर-पनियाला रोड़ का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय रखने, डेलना में अम्बेडकर पार्क का निर्माण करने, सलेमपुर-कृष्णानगर में पानी की निकासी का समाधान करने, झबरेड़ा में लाईब्रेरी का निर्माण करने की घोषणा के साथ ही किसानों का मुंडी शुल्क माफ किये जाने के सम्बन्ध में विचार करने का आश्वासन दिया। इन घोषणाओं से लोगों ने हाथ उठाकर सीएम का अभिवादन किया और उन्हें भरोसा दिया कि आगामी चुनाव में वह भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। भारी भीड़ देखकर सीएम की बांछे खिल गई। इससे पूर्व उन्होंने सैकड़ों करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न विधानसभाओं में होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इससे पूर्व कार्यक्रम को विधायक देशराज कर्णवाल, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील त्यागी, भाजपा नेत्री वैजयंती माला कर्णवाल ने भी सम्बोधित किया। मंच स्थल पर पहंुचने पर विधायक देशराज कर्णवाल, पूर्व विधायक चौ. यशवीर सिंह व डॉ. गौरव चौधरी ने सीएम को तलवार भेंटकर कर व माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं मंच पर मौजूद पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, चेयरमैन डॉ. मधु सिंह, मानवेन्द्र सिंह, निदेशक सुशील राठी, डॉ. सुरेश चौधरी, विधायक आदेश चौहान, सुरेश राठौर, संजय गुप्ता महापौर गौरव गोयल, शौभाराम प्रजापति, इन्द्रेश मोती, शुभम गोयल ने भी पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share