रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय देहरादून के पुलिस उप-महानिरीक्षक के अनुपालन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा फायर स्टेशन रुड़की का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। उसके बाद कर्मियों का सम्मेलन लिया गया। इस दौरान उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सभी कर्मियों ने इस दौरान कुशलता प्रकट की। इसके बाद उन्होंने बैरिक एवं फायर सर्विस स्टोर/कार्यालय, मैस, मशीनों, वाहनों व उपकरणों का भी बारीकि से निरीक्षण किया। साथ ही फायर स्टेशन की साफ-सफाई देाकर उन्होंने कर्मियों की पीठ थपथपाई। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि आने वाले फायर सीजन में वाहनों, उपकरणों एंव जनशक्ति को अधिक से अधिक कार्यशील दशा में रखें। अग्निकांड होने पर सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग अवश्य करें ताकि कोई कर्मी चोटिल न हो। साथ ही कहा कि अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को समय-समय पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अग्निमशन अधिकारी रुड़की डीएस नेगी, वरिष्ठ चालक भजन सिंह, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राण, फायरमैन सुभाष सिंह, हरजीत सिंह, प्रमोद लाल, हरीश चन्द्र आदि मौजूद रहे।